देवबंद। हज-यात्रियों के लिए निशुल्क ट्रेनिंग कैंप,14 से 16 मई तक होगा आयोजन,अनुभवी देंगे प्रशिक्षण।
देवबंद। हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन मुस्लिम फंड ट्रस्ट के तत्वाधान में किया जाएगा।ट्रेनिंग कैंप में हज यात्रा पर जाने वाले आजमीनों को यात्रा के बारे में विशेषज्ञों द्वारा हज यात्रा का पूरा प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस कैंप में महिलाओं के लिए खास व्यवस्था की गई है।मुस्लिम फंड ट्रस्ट के तत्वावधान में 14 मई से 16 मई तक तीन दिन का हज ट्रेनिंग कैंप शेखुल हिंद हाल ईदगाह रोड पर आयोजित किया जाएगा।इस हज ट्रेनिंग कैंप में हज यात्रियों को हज व उमराह के बारे में उलमा-ए-कराम मुफ्तियां हजरात और अनुभवी लोग ट्रेनिंग देंगे।
![]() |
तीन दिवसीय हज ट्रेनिंग कैंप के बारे में जानकारी देते जिम्मेदारान |
तीन दिन के इस हज ट्रेनिंग कैंप में हज यात्रियों के रहने खाने और नाश्ते वगैरा का इंतजाम मुस्लिम फंड देवबंद की तरफ से मुफ्त किया जाएगा।इस कैंप के जिम्मेदार डा.नवाज देवबंदी,डा.मोहम्मद आजम और मौलाना दिलशाद कासमी ने बताया कि हज पर जाने वाली महिलाओं के लिए हज ट्रेनिंग का इंतजाम अलग पर्दे के साथ किया जाएगा।जहां उन्हें अनुभवी महिलाओं द्वारा हज यात्रा के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग कैंप में देवबंद और आसपास के इलाकों के अलावा दूसरे शहरों और जनपदों के आजमीन भी शिरकत कर सकते हैं।विदित हो कि मुस्लिम फंड ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाता है। इसमें यात्रा पर जाने वाले लोगों को हर तरह की ट्रेनिंग दी जाती है उनके खाने पीने रहने की व्यवस्था निशुल्क की जाती है।