देवबंद। 13 मई को कौन होगा देवबंद का भाग्य विधाता? देवबंद में मतगणना के लिए लगाई जाएंगी 24 टेबिल, जीत के बाद जुलूस नहीं निकाल सकेगा कोई भी प्रत्याशी।
देवबंद। विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षा की नगरी देवबंद में 13 मई को होने वाली मतगणना को लेकर लोगों की नजर बनी हुई है। देवबंद में नगर पालिका चुनाव के दौरान सपा बसपा और भाजपा नेताओं के बीच जिस प्रकार से बयानबाजी हुई थी। इसी के चलते अब मतगणना को लेकर लोगों में दिलचस्पी बनी हुई है। गली, नुक्कड़ चौराहे पर हार जीत को लेकर स्थानीय लोग अपने अपने आंकड़े बता रहे हैं।लेकिन यह 13 मई को पता चलेगा की जीत का सेहरा किसके सिर पर सजने वाला है। 13 मई को सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी।
यहां मतगणना के लिए 24 टेबिल लगाई जाएंगी।सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए भारी पुलिस बल मतगणना स्थल के आसपास तैनात किया जाएगा।शासन द्वारा जीतने के उपरांत जुलूस पर रोक लगा दी गई है।देवबंद नगरपालिका के लिए 4 मई को हुए मतदान में लगभग 65% लोगों ने मतदान किया था। यहां कुल 23 प्रत्याशी नगरपालिका चेयरमैन के लिए लाइन में थे। देवबंद में 13 मई को 22 वार्ड और नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु मतगणना की जाएगी।हालाकी देवबंद 25 वार्ड हैं जिनमें 3 वार्ड में निर्विरोध चुने जा चुके हैं। वही अब यह देखना है की 13 मई को किस के सर ताज होता है अगर यहा से भाजपा ने बाजी मारली तो 75 वर्षो में देवबंद का पहला हिंदू अध्यक्ष बनेगा क्यू की इस बार भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर होना है और अगर कुछ मुस्लिम वोट भाजपा की ओर गया तो फिर सपा के लिए जितना बहुत मुश्किल काम होगा बरहाल यह तो अब 48 घंटे बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी की देवबंद नगरपालिका का अध्यक्ष कोन होगा।