हापुड़। आशना चौधरी ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्राप्त की 116वीं रैंक।
हापुड़। प्रोफेसर डॉ अजीत चौधरी की बेटी आशना चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर 116 वीं रैंक हासिल की है। जोकि हापुड़ के एस एस वी कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने जानकारी पर बताया कि उनकी पुत्री ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद के नाम रोशन कर दिया है। आशना की मेहनत रंग लाई परीक्षा के लिये उनकी पुत्री ने कड़ी मेहनत की। प्रत्येक दिन उसने 15 से 16 घंटे पढ़ाई कर मुकाम हासिल किया।
पिलखुवा की आशना चौधरी ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर 116 रैंक हासिल की। जिनका सपना है कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करें। इस अवसर पर आशना चौधरी को बधाई देने वालों का तांता लगा है। पिलखुवा निवासी प्रोफेसर डॉ अजीत चौधरी व परिजनों में खुशी की लहर है। आशना चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर 116 वीं रैंक हासिल करने का श्रेय पिता का मार्गदर्शन व अपनी माता के सहयोग को दिया है। उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया है। इस अवसर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।