Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बाराबंकी। अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, घूमन्तु गिरोह के 10 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे।

    • असलहो के साथ 10 गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात और हथियार किए बरामद

    बाराबंकी। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से थाना रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने गिरोह के सभी आरोपियों को लोधौरा चौराहा थाना रामनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात, पांच लाख 93 हजार 500 रुपये की नकदी व 03 मोटर साइकिल सहित पांच तमंचा, सात कारतूस और चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपियों के खींलाफ़ थाना रामनगर पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

    राजस्थान निवासी इन आरोपियों का एक गिरोह है, जो मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट बदलकर विभिन्न स्थानों की रेकी कर चोरी की घटनाएं कारित करते हैं। आरोपियों ने पुलिस को कड़ी पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा टीम बनाकर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। ये गिरोह रात्रि में छत के रास्ते घर में प्रवेश कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर जेवरातों को चलते-फिरते हुए रास्ते में बेचकर रुपयों को आपस में बाट लिया जाता है। आरोपियों द्वारा थाना रामनगर, मोहम्मदपुर खाला, फतेहपुर, बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत कुल 10 चोरी की घटनाएं कारित करना स्वीकार किया गया है।

    राजस्थान प्रान्त के बूँदी जिले के रहने वाले बंजारा बिरादरी के पकड़े गए सभी आरोपियों की पहचान राजू पुत्र अजियारी, गुड्डू उर्फ शंकर पुत्र अजियारी चंदेल, अजय पुत्र सूरजमल, रमेश पुत्र तेजा चंदेल, बहादुर पुत्र हजारी चंदेल, मोहर सिंह पुत्र हीरालाल, जगदीश पुत्र कालू राजपूत, राजू पुत्र गेमा डायमा, शोपाल पुत्र गंगा राम बंजारा व विजय सिंह पुत्र स्व. नाथूराम गोड़ ठाकुर (बंजारा) निवासी बढ़गांव माताजी का झोपड़ा निवासी है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.