कानपुर। भारत में 100 वर्ष पूरे होने पर मई दिवस मनाया गया।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। जागृति बाल विकास समिति व एस.डी.वी .फाउंडेशन के तत्वाधान में गांधी प्रतिमा फूल बाग में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया भारत में 100 वर्ष पूरे होने पर मई दिवस मनाया गया जिसमें ईट भट्टा में कामगार व उनके बच्चे उक्त गोष्टी में सम्मिलित हुए! संस्था द्वारा कार्य कामगारों हुआ बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया एवं उनका सम्मान भी किया गया संस्था का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में ईट भट्ठा में कर रहे कामगारों के बच्चों को पढ़ाना और उनका स्तर ऊंचा करना।
मुख्य अतिथि विजया रामचंद्रन पुत्री आर. वेंकटरमन पूर्व राष्ट्रपति भारत ने अपने संबोधन में कहा कि 1 मई 1923 को नेता एम .सिगारबेलु द्वारा मरीना बीच मद्रास चेन्नई में लाल झंडा फेरा कर भारत में मई दिवस का शुभारंभ किया था मुख्य वक्ता सुरेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि श्रम कानूनों में संशोधन करके मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है मजदूरों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया जा रहा है आज राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी श्रमिकों को सलाम करने का दिन है उनके अधिकारों व हकूको को याद दिलाने का दिन है !वक्ता छोटे भाई नरोना ने कहा कि असंगठित श्रमिक आज की तारीख में असुरक्षित है जिन्हें उनके अधिकार मिलने चाहिए ! कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विजय रामचंद्रन, सुरेश गुप्ता, छोटे भाई नरोना, डॉक्टर रामचंद्रन,दल सिंगार आर.बी.एन शर्मा, मुकेश कुमार ,मुरारी ,लक्ष्मी कांत शुक्ला, संगीता वर्मा,प्रदीप यादव, कुमारी मंजू बाला,राजू गौड़,प्रदुमन विश्वकर्मा ,नाजिमा,कृपाशंकर शुक्ला, संजीव शुक्ला,मनोज शुक्ला, मिथलेश शर्मा,आदि सैकड़ों लोग मौजूद।