सम्भल। 10 मई को दिल्ली कूच करेंगे किसान।
उवैस दानिश\सम्भल। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर न्याय की मांग की है साथ ही 10 मई को पहलवानों के समर्थन में दिल्ली कूच का ऐलान किया है।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के कार्यकर्ता नई तहसील स्थित तहसीलदार के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित तहसीलदार मनोज कुमार को सौंपते हुए पहलवानों के लिए न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही ज्ञापन में कहा गया कि बेटियों को जल्द से जल्द न्याय मिले और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो। इस दौरान नगर अध्यक्ष अनीस अहमद ने 10 मई को दिल्ली कूच का ऐलान करते हुए जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में जाने का फैसला किया है।
अनीस अहमद, नगर अध्यक्ष, भाकियू असली