Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    अयोध्या। नगर निकाय चुनाव की जी०आई०सी० मे मतगणना आज प्रातः 07.00 बजे से यातायात डायवर्जन।

    देव बक्श वर्मा\अयोध्या। अयोध्या नगर निकाय चुनाव  की जी०आई०सी० मे मतगणना आज  प्रातः 07.00 बजे से होग जिस कारण यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है ।

    1. रिकाबगंज चौराहा से कसाबबाड़ा तिराहा की तरफ चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का प्रवेश प्रर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

    2. खिडकी अली  बेग तिराहे से जीआईसी की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगे।

    3. कसाबबाडा तिराहे से जीआईसी की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगे।

    4. मकबरा तिराहे से जीआईसी की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रत्याशियों के वाहनों को छोडकर प्रतिबन्धित रहेगें ।

    5. अग्रसेन चौराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

    6. पुष्पराज चौराहा से जीआईसी की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। 

    7. पत्रकार बन्धु व मतगणना में लगे सभी कर्मचारियों के वाहन चित्रगुप्त छात्रावास के अन्दर खाली मैहान में पार्क किया जायेगा ।

    8. सभी प्रत्याशियों के वाहन प्रत्याशियों को जीआईसी ओवरब्रिज तिराहें पर उतारनें के उपरान्त जेल के पीछे बनी पार्किग में वाहन पार्क किया जायेगा । मतगणना में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारीयों पर डियूटी कार्ड दिखाने पर डायवर्जन लागू नही होगा।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.