Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। 04 पशु चोर गिरफ्तार, अवैध असलहा सहित चोरी किये हुए पशु व लोडर वाहन बरामद।

    फै़याज़उद्दीन साग़री\शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक श शाहजहांपुर एस0 आनन्द के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहाँपुर संजीव वाजपेयी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जलालाबाद अजय कुमार राय के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना अल्हागंज संजय कुमार के नेतृत्व मे थाना अल्हागंज पुलिस द्वारा दिनांक 20.05.2023 को रात्रि गश्त के दौरान प्राप्त मुखबिरी सूचना पर  “हुल्लापुर चौराहे से करीब 100 मीटर की दूरी पर हरदोई रोड पर 02 अदद रास भैंस ग्राम रामपुर हमजा थाना लोनार जनपद हरदोई से चोरी कर जनपद फर्रूखाबाद बेचने जा रहे रास। 

    भैंस चोरी मे सलिंप्त 04 शातिर अभियुक्तगण 1.लवकुश S/O पप्पू राठौर नि0ग्राम नाऊ नगला थाना लौनार जनपद हरदोई 2. रिंकू S/O सोनपाल  कश्यप निवासी नंगला नऊ थाना लौनार जनपद हरदोई 3.मोवीन S/O जाकिर निवासी ग्राम खानपुर मडैया थाना कादरी गेट जनपद फर्रूखाबाद 4.राजवीर S/O दयाराम निवासी खानपुर मडैया  थाना कादरी गेट जनपद फर्रूखाबाद को चोरीशुदा 02 अदद रास भैसें व चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन UP 76 K 4701 लोडर/ छोटा हाथ सम्बन्धित मु0अ0सं0 195/2023 धारा 41/411 IPC व एक अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर व एक अदद चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया संबन्धित धारा 3/4/25 आर्मस एक्ट व 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम थाना अल्हागंज जिला शाहजहाँपुर बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त गिरोह ग्राम रामपुर हमजा थाना लोनार हरदोई से पशु चोरी कर जनपद फर्रूखाबाद बेचने ले जा रहा था ।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.