UP Board Result 2023: मुख्यमंत्री योगी ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दी बधाई, मेधावी छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा सम्मानित।
UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं कक्षा का परिणाम आ चुका है। 10वीं बोर्ड में 89.78 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. बोर्ड एग्जाम में 86.64 % छात्र और 93.34% छात्राएं पास हुए हैं। सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी हाईस्कूल में टॉपर बनीं है। प्रियांशी को 10वीं की परीक्षा में 600 में से 590 अंक आए हैं। वहीं, 12 वीं की परीक्षा में 75.52% स्टूडेंट्स पास हुए हैं, इंटरमीडियट एग्जाम में शुभ चपरा ने टॉप किया है। शुभ चपरा ने 500 में से 489 नंबर प्राप्त किए हैं. बता दें कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड में 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं व बधाई दी। साथ ही सम्मानित करने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने ट्वीट किया. "माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई! आप सभी 'नए उत्तर प्रदेश' के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं. माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है."
मुख्यमंत्री जी ने हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों ने अपने कठिन परिश्रम और मेधा से इन परीक्षाओं के टॉपर के रूप में अपना नाम दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।