आज वाराणसी आएंगे NSA अजीत डोभाल, बाबा विश्वनाथ धाम में लगाएंगे हाजिरी।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल दो दिवसीय निजी दौरे पर आज दोपहर वाराणसी आ रहे हैं। विंध्यवासिनी देवी धाम के साथ ही बाबा विश्वनाथ के दरबार और अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन करेंगे।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल दो दिवसीय निजी दौरे पर आज दोपहर वाराणसी आ रहे हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से वो सीधे विंध्यवासिनी देवी धाम जाएंगे। वहां दर्शन-पूजन के बाद वाराणसी लौटेंगे और बाबा कालभैरव के साथ ही विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता भी निहारेंगे। शाम में गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं। शनिवार सुबह संकट मोचन मंदिर में उनका दर्शन पूजन का कार्यक्रम है। उनके आगमन की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है। बाबतपुर एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।