बलिया। बेटा ने लिया जन्म बाप बनें अधिकारी, गृह जनपद में हुआ भव्य स्वागत।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। "बाढ़े पुत्र पिता के धर्मे खेती उपजे अपना कर्मे" कहा जाता है कि कुछ लोग अपना भाग्य ऊपर से ही साथ में लेकर आते हैं जी हां बेटे के जन्म लेते ही बाप बने अधिकारी खबर यूपी के जनपद बलिया से है जहां गांव जगदेवा निवासी दिनेश मिश्र ने यूपीपीसीएस परीक्षा 2022 में प्रदेश में 61 वी रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है मिश्र का चयन पुलिस उपाधीक्षक पद पर हुआ है गृह जनपद में प्रथम आगमन के दौरान मिश्र का भव्य स्वागत किया गया।
दिनेश कुमार मिश्र का पठन-पाठन नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर से हुआ है मिश्र ने अपने माता-पिता पत्नी मित्र, गुरुजनों एवम अपने अंकल डॉ. विजय प्रताप आर्य प्रदेश उपाध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच को दिया भव्य स्वागत कार्यक्रम के दौरान शान्ति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ आर वी एन पाण्डेय, सुनील पाण्डेय प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हिन्दू जागरण मंच,विशाल भूषण जिला अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच ,नीलाम्बर तिवारी जिला महामंत्री हिंदू जागरण मंच, एडवोकेट बृजेश तिवारी ,सन्त कुमार उर्फ मिठाई लाल भाजपा नेता, विवेक पाण्डेय ,विवेक तिवारी, अजय तिवारी एवं जिले के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
दिनेश कुमार मिश्र चयनित डिप्टी एसपी