बलिया। अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। हर साल की तरह इस साल भी लोगों में आग से बचाव और उसकी रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 14 अप्रैल 2023 से लेकर 20 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित किए जाने वाले अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का सफलतापूर्वक समापन किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (C.F.O) धीरेंद्र सिंह यादव ने बताया के अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान जागरूकता रैली निकालकर, स्कूलों, कोचिंग सेंटर , में जाकर आग की रोकथाम और उसके बचाव के उपाय बताए गए। यादव ने बताया कि इस दौरान जो भी सूचना आई उस सूचना पर तुरंत टर्न आउट लेते हुए बताए गए स्थानों पर पहुंचकर आग बुझाने कार्य हमारी ब्रिगेड के जवानों ने किया है, साथ ही साथ सुरक्षा संबंधी उपाय बताकर आग से बचाव के उपाय बताए गए।
![]() |
धीरेंद्र सिंह यादव C.F.O. |
बैरिया ,लछुआ डीह बांसडीह, रसड़ा, सूचना के आधार पर पहुंचने कर आग बुझाने के बाद सुरक्षा के विषय उपाय बताए हैं। इसके साथ ही साथ लोगों से फसल कटने के बाद पराली जलाने से रोकने लोगों से आग्रह किया कर बताया गया कि पराली न जलाएं।
यादव ने बताया कि पराली को सामान्य मांनकर लोगों ने आग लगा दिया , जिसकी लपटें खेतों तक पहुंचकर पहुंचे कर फसलों को नष्ट कर देती है। इसलिए पराली न जलाने के लिए गांव वासियों से आग्रह किया गया। हम और हमारे ब्रिगेड के जवान सदैव तत्पर रहते हैं।