Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। राज मिस्त्री ने जलती हुई झोपड़ी में घुसकर बचाई बच्चे की जान।

    रिपोर्ट-सै०आसिफ हुसैन ज़ैदी.

    बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बांसडीह तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा हुसैनाबाद में अज्ञात कारणों से लगी आग से 3 रिहायशी झोपड़ी समेत 2 भैंस 3 बकरी के साथ एक 8 वर्षीय बच्चा और युवक आग से झुलस गए। ग्रामीणों की माने तो हुसैनाबाद बाद निवासी केशव यादव के झोपड़ी से अचानक आग की लपटे दिखाई देने लगी। लोग जब तक कुछ समझ पाते, आग की लपटों ने 3 रिहायशी झोपड़ी और बंधे 3 बकरी, 2 भैंस तथा केशव यादव का नाती पवन यादव पुत्र अर्जुन यादव झुलस गया।

    • राज मिस्त्री ने बचा ली बच्चे की जान

    बच्चे को झुलसता देख पास में काम करें एक राजमिस्त्री स्वामीनाथ यादव ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया। लेकिन बेकाबू आग की लपटों ने राजमिस्त्री को बुरी तरह से घायल कर दिया लेकिन राज मिस्त्री ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बच्चे की जान बचा ली। आनन-फानन में गांव के लोगों ने तत्काल घायल बच्चे और राजमिस्त्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

    आग लगने की सूचना पर पहुंचे बांसडीह विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह ने अग्नि पीड़ितों को आर्थिक मदद की। मौके पर पहुंचे उपस्थित नायब तहसीलदार सुधांशु शेखर श्रीवास्तव को अग्रिम कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान मौके पर अरुण सिंह चंद्रशेखर सिंह,बब्लू सिंह नीरज दुबे ग्रामसभा लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.