Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। लाठी डंडे से पीटकर छात्रनेता की हत्या, चौकी इंचार्ज सस्पेंड।

     बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतीश चंद्र कालेज के बाहर दो छात्रों पर हमलावरों ने लाठी-डंडे से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। दोनों छात्रों को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उन्हें मऊ ले गये, जहां एक छात्र की मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां दुर्गावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयों में से दूसरे नम्बर पर था। बड़ा भाई सचिन यादव व बलवंत यादव बलिया ही रहकर पढ़ाई करते हैं। मामले में एसपी ने चौकी इंचार्ज जापलिनगंज को सस्पेंड कर दिया है। 

    पकड़ी थाना क्षेत्र के धरसरा गांव निवासी मनराज यादव भारतीय सेना में कार्यरत हैं। उनके दूसरे नम्बर का पुत्र हेमंत यादव (22)  टाऊन डिग्री कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र था। वह जनपद मुख्यालय के देवकली स्थित अपने निजी आवास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। साथ ही छात्र संघ के लिए होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तैयारी भी कर रहा था। परिजनों की माने तो सोमवार को ही अपने घर धरसरा से बलिया गया हुआ था। मंगलवार की सुबह की पाली में वह सतीशचन्द्र महाविद्यालय में परीक्षा देने गया था। परीक्षा देकर वह केंद्र से बाहर निकला तो पहले से ही घात लगाए हमलावरों ने क्रिकेट बैट एवं हॉकी डंडों से हेमंत यादव और आलोक यादव (20) पुत्र वशिष्ठ नारायण यादव (निवासी : जीराबस्ती, सुखपुरा) पर हमला कर दिया। युवकों के हमले से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गये। बुरी तरह घायल दोनों छात्रों को लोगो ने जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिजन मऊ के किसी निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान हेमंत की मौत हो गई।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.