देवबंद। हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार, नमाज अदा करके मांगी सुख समृद्धि की दुआएं, गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद।
देवबंद। ईद उल फितर का त्योहार नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।ईद गाह के साथ नगर की प्रमुख मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई।इस दौरान उलेमा ए कराम ने आपसी सौहार्द और मुल्क की तरक्की की दुआएं कराई।नगर की मस्जिदों में अल सुबह से ही ईद की नमाज़ का सिलसिला शुरु हो गया था।नमाज के बाद लोगो ने कब्रिस्तान पहुंच कर अपने बुजुर्गो की कब्रों पर फातिहा पढ़ कर ऐसाले सवाब किया। उसके बाद मिठाईयां ओर शीर खिलाकर एक दूसरें को मुबारकबाद पेश की।ईदगाह में मशहूर आलिम ए दीन मुफ़्ती सैयद अफ्फान मंसूरपुरी ने एवं अन्य मस्जिदों में पेश इमाम ने नमाज़ ए ईद अदा कराई।
ईदगाह में मुफ़्ती सैयद अफ्फान मंसूरपुरी ने अपने खिताब में लोगों को ईद की मुबारक देते हुए कहा,ईद का पैगाम मानवता की भलाई के लिए है।ईद इंसानों के लिए मोहब्बत का पैगाम लेकर आती है।नमाज के बाद उन्होंने देश में अमन शांति और सुख समृद्धि की दुआ कराई।नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।ईद उल फितर की नमाज को लेकर नगर और देहात के लोगों में काफी उत्साह था हालांकि प्रशासन की ओर बायपास रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था और रूट डायवर्ट न होने के कारण नमाज़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं चांद रात से सुबह तक कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहने के चलते लोगों में विद्युत निगम के प्रति रोष देखा गया।हालांकि ईदगाह मैदान में सफाई की अच्छी व्यवस्था देखने को मिली वही नमाजियों में भी जबरदस्त डिसिप्लिन दिखाई दिया और सभी ने ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा की।जहां ईदगाह कमेटी की ओर से सफाई आदि की व्यवस्था की गई थी वहीं प्रशासन की ओर से भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई और लगातार ईद की नमाज से पहले व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया गया था।
ईद के दिन भी सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह का मैदान के आसपास काफी संख्या में पुलिस बल के साथ साथ फोर्स के जवान भी तैनात किए गए थे वहीं आला अधिकारी लगातार मौजूद रहे।इस दौरान उन्होंने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। प्रशासन के सहयोग के लिए ईदगाह कमेटी ने प्रशासन का आभार जताया।इस अवसर पर एसपी देहात सूरज जैन, एसडीएम संजीव कुमार, सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह,ईओ धीरेंद्र कुमार राय, पूर्व विधायक माविया अली, मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के प्रबंधक सोहेल सिद्दीकी और ईदगाह कमेटी के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी सहित नेताओं और अधिकारियों ने भी ईदगाह में लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।उधर निकाय चुनाव के चलते ईदगाह मैदान में पहुंचे चेयरमैन पद के सपा प्रत्याशी जहीर फातिमा के पति पूर्व विधायक माविया अली, बसपा प्रत्याशी जमाल अंसारी,कांग्रेस प्रत्याशी नौशाद कुरेशी और AIMIM प्रत्याशी कलीम माज सहित सभी उम्मीदवारों ने ईदगाह पहुंच कर लोगों को गले मिलकर उन्हें बधाई दी। लोगों ने भी अपने नेताओं का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया और उन्हें ईद की बधाई दी।
सहारनपुर: उधर, जिले भर में ईदगाहों में देश की अमन और शांति के लिए ईद की नमाज अदा की गई।बंदों ने अल्लाह की बारगाह में रोकर,गिड़गिराकर अपनी मगफिरत की दुआ की।रमजान के पवित्र माह में रोजा रखकर गरीबों को खिलाया पिलाया और उसके बाद अमन शांति की दुआ मांगी।सुबह छह बजे से ही ईदगाह और मस्जिदों की ओर लोगों का कारवां बढ़ता गया।नए कपड़े पहनकर लोग नमाज में शामिल हुए।गिले शिकवे-भुलाकर एक-दूसरे से गले मिले।ईद के इस पावन मौके पर लोगों के दिल में सामाजिक सद्भाव की झलक देखी गई।नमाज अदा करने के उपरांत झुले व चाट की दुकानों पर विशेष भीड़ थी। खासकर बच्चों ने इसका जमकर आंनद उठाया।ईद के अवसर पर लोगों ने अपने मेहमानों का शीर सेवई खिलाकर स्वागत किया।