बाराबंकी। बसपा ने फूंका चुनावी विगुल, नपपा अध्यक्ष समेत नौ सीटों पर किया नामांकन।
बाराबंकी। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में नामांकन प्रक्रिया का एक दिन शेष रहा। भाजपा द्वारा बीती शाम अपने प्रत्याशियों की घोषणा किए जाने के बाद बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी बिना देर किए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। जिसके बाद सोमवार को बसपा प्रत्यशियों ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए नामांकन कराते हुए विपक्षी उम्मीदवारो को हराने का ताना-बाना बुन्ना शुरू कर दिया। नगर पालिका परिषद नवाबगंज से संजय की पत्नी श्वेता वर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही नगर पंचायत बंकी से किरण देवी पत्नी गुड्डू गौतम, नगर पंचायत रामसनेहीघाट रीता देवी कश्यप पत्नी अजय कुमार कश्यप, नगर पंचायत फतेहपुर मोहम्मद इकबाल, नगर पंचायत बेलहरा निगहत, नगर पंचायत जैदपुर खुशबू पुत्री मोहम्मद इरफान, नगर पंचायत सुबेहा रामलखन गौतम बहुजन समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नगर पंचायत रामनगर से सत्यदेव शुक्ला को बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया जिन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। बहुजन पार्टी के प्रत्याशियों ने आने से चुनावी मंजर चरम पर पहुंच गया है। इस पार्टी का अपना वोट बैंक होने के चलते चुनाव लड़ने में मेहनत जीत का के करीब ला सकती है, ये बात विपक्षियों के लिए विचार करने योग्य है।