सुलतानपुर। आग ने जलाई दस बीघे से अधिक गेहूं की फसल, किसान बोले आग बुझने के बाद पहुंची दमकल।
सुलतानपुर। सोमवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ने गेहूं की कई बीघे फसल को राख कर दिया । अग्निकांड से करीब आधा दर्जन किसानों की मेहनत खराब हुई है। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच नुकसान का आकलन किया है। घटना बंधुआ कला थाना के अलीगंज टिकरिया गांव की है । लखनऊ-वाराणसी हाइवे के किनारे सोमवार की दोपहर अचानक ही गेहूं की फसल में आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते तब तक तेज हवा के चलते आग ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया। फसल जलता देख किसानों ने आग बुझाने का बहुत प्रयास किया। फायर ब्रिगेड को सूचना भी दी गई। लेकिन जब तक दमकल पहुंचती तब तक करीब आधा दर्जन किसानों की करीब 10 बीघे फसल जल चुकी थी।
खेत जलता देख हाइवे पर गुजर रहे लोग रुके लेकिन वे भी बेबस नजर आए। आग कैसे लगी ये किसी को नहीं पता। पीड़ित किसान आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि जिस समय खेत पर आग लगी यहां कोई था नहीं । हम लोगों को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। फायर ब्रिगेड को सूचना दिया लेकिन वो भी आग बुझ जाने के बाद मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का जायजा लिया है।