खटीमा\उधम सिंह नगर। ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, एक व्यक्ति घायल।
रिपोर्ट- अशोक सरकार
खटीमा\उधम सिंह नगर। खटीमा में चकरपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले तिगरी चौराहे पर हाईवे पर रात को 8:30 बजे के लगभग एक भीषण हादसा हो गया हादसे में ट्रक द्वारा बाइक को ओवरटेक करते हुए बाइक को टक्कर मार दी बाइक को टक्कर मारते ही बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति का सर फटने से मौके पर ही मौत हो गई और बाइक चालक मामूली रूप से चोटिल हो गया हादसे की सूचना मिलते ही चकरपुर चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने शव को 108 के माध्यम से नागरिक उप जिला चिकित्सालय खटीमा भेज दिया वह साथ ही ट्रक व बाइक को अपने कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा करवा दिया।
ट्रक चालक को भी अपने कब्जे में ले लिया बाइक सवार मामूली चोटिल व्यक्ति से पूछताछ के पश्चात उसे भी उपचार हेतु नागरिक चिकित्सालय खटीमा भिजवाया गया चकरपुर चौकी प्रभारी प्रियांशी जोशी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पूर्णागिरि को 6 बाइकों से आ रही श्रद्धालु जोकि बाराबंकी जिले के रहने वाले हैं वह तिगरी के समीप पहुंचे थे और पीछे से आ रहे ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी बाइक चला रहा व्यक्ति मामूली चोटिल है और बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति ट्रक के पहिए में आने से उसका सर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम हेतु नागरिक चिकित्सालय भिजवा दिया गया है और ट्रक बाइक को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर सहित चौकी पर रखा गया है यह सारी घटनाक्रम सामने दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से देखी जा रहा है।