बैतूल। हिरण के मांस के साथ एक आरोपी रंगेहाथों पकड़ाया, बैतूल पुलिस और वनविभाग की संयुक्त कार्यवाही मुखबिर से मिली थी सूचना पर आरोपी के घर दी गई दबिश।
शशांक सोनकपुरिया
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल ताजा मामला सामने आया है जहाँ ग्राम खंडारा में हिरण के मांस बेचने की सूचना बैतूल पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली थी जहाँ मौके पर पहुँचकर पुलिस ने दबिश दी तो पाया गया कि आरोपी रमेश लोधी के घर पर हिरण का एक बच्चा था जिसका वजन लगभग 8से 10 किलो था आरोपी ने उसे मारकर काट लिया और उसका मांस बेचने की फिराक में था तभी बैतूल पुलिस और वनविभाग मौके पर पहुँच गए और आरोपी को मांस के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया इस मामले में 2 लोगो के नाम सामने आए है और रमेश लोधी द्वारा अपना जुर्म कबूल कर लिया गया पर दूसरे आरोपी का नाम अभी पुलिस द्वारा उजागर नही किया गया पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को जांच में लिया है आगे जो भी अपडेट होगा मीडिया को बताया जाएगा ऐसा एसडीओपी का कहना है अब देखना यह है कि इस मामले में कितने नाम और सामने आते है और यह भी की इसके पूर्व में भी कितने वन्यप्राणियो का शिकार और उन्हें बेचने का कार्य इस आरोपी द्वारा किया गया।
आपको बता दें कि पूरा मामला यह है कि ग्राम खंडारा में रमेश लोधी नामक व्यक्ति के घर 1 से 2 साल के बच्चे हिरण के बच्चे का पकड़ाया मांस, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की रमेश लोधी नामक व्यक्ति के घर हिरण का शिकार कर मांस बेचने की फिराक में है जिसको तत्काल गंज थाना टीआई ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर तथा फॉरेस्ट विभाग को भी सूचित कर पूरी टीम के साथ दबिश दी जहां घटनास्थल पर हिरण का मांस मिला तो था आरोपी से पूछताछ जारी है जहां एक ने तो अपना जुर्म कबूल कर लिया लेकिन पूछताछ में एक आरोपी का और नाम आ रहा है जिसको अभी संज्ञान में लिया है जैसे ही आरोपी की पहचान हो जाती है उसका भी नाम बता दिया जाएगा।
सृष्टि भार्गव (एसडीओपी बैतूल)