Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मड़ियाहूं\जौनपुर। सांसद बी पी सरोज ने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर केंद्रिय मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात की।

    मड़ियाहूं\जौनपुर। मछलीशहर लोकसभा के सांसद बी पी सरोज ने अपने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात कर पत्रक सौपा।सांसद ने बताया कि भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत मछलीशहर, मड़ियाहूं, जलालपुर,थानागद्दी होते हुए मोढैला तक मार्ग स्वीकृत हुआ है जिस पर निर्माण कार्य अति शीघ्र और तीव्र गति करने की आवश्यकता है।

    यह एक महत्वपूर्ण सड़क है जो लोकसभा के चार विधानसभाओं को जोड़ती है।इसके अलावा बिधानसभा केराकत के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 का किसानो को प्रतिकर देने के संबंध में तथा चन्दवक में गोमती नदी N H संख्या 233 का पुल अवरूद्ध होने से आवागमन प्रभावित होने के संदर्भ में पत्र देकर केंद्रिय मंत्री से यथाशीघ्र समाधान के लिए आग्रह किया जिसके शीघ्र निराकरण के लिए केन्द्रिय मंत्री गडकरी जी ने आश्वासन दिया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.