सम्भल। किसान पदाधिकारियों पर एफआईआर दर्ज होने पर घेरा थाना।
उवैस दानिश\सम्भल। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने थाना परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए वीडियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है दो दिन पूर्व पंवासा बीडीओ ने किसान कार्यकर्ताओं के 16 पदाधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराई थी।
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता थाना बहजोई पहुंचे जहां उन्होंने बीडीओ पवासा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों पर कराए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग की। किसानों ने कहा कि खंड विकास अधिकारी पवासा द्वारा किसानों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। किसानों ने थाना परिसर बहजोई में खंड विकास अधिकारी पवासा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन जाहिर किया साथ ही एक मई को ब्लाक पंवासा में आंदोलन की चेतावनी दी। साम्भल में मंडल व प्रदेश स्तर पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई।
किसान कार्यकर्ता ने बताया कि गोवंश को लेकर पंवासा ब्लॉक पर आंदोलन हुआ था बीडीओ पवासा ने एक दिन बाद थाने पर एफआईआर लिखवाई है कि सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। सीओ वह थाना प्रभारी ने मना कर दिया आप की गिरफ्तारी नहीं होगी। एक मई को बड़े स्तर पर पंवासा में आंदोलन होगा उसके बाद मंडल व प्रदेश स्तरीय आंदोलन होगा। बीडीओ पंवासा को भाकियू व किसानों का मतलब समझाया जाएगा।
डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि किसानों की शिकायत है कि पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है उसी सिलसिले में इन्होंने एक बैठक आयोजित की थी 1 मई को आंदोलन के लिए ज्ञापन प्रेषित किया है जानकारी मिली है कि इन लोगों ने ब्लाक पंवासा के गेट पर जाकर हंगामा किया था।