Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर नगर। निकाय नगर निगम को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर नगर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी  विशाख जी0 की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निवा्रचन, 2023 को पारदर्शी, निष्पक्ष, सकुशल संपादित कराने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट का ई0वी0एम0 प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में संपन्न हुआ। प्रथम पाली में 21 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 81 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं द्विवतीय पाली में 12 जोनल एवं 81 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया।

    प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दियेःसमस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सकुशल प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो का अक्षरशाः अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

    समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपलब्ध कराये गये रूट चार्ट के अनुसार निरीक्षण कर एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र की दूसरी एवं एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र तक पहुॅचने में लगने वाले समय का आकलन करना अवश्य सुनिश्चित करेंगें।प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.