कानपुर। पुलिस ने एनबीडब्ल्यू मामले में अभियुक्त को जेल भेजा।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के निर्देशन में टॉप-10, सक्रिय अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, बांछित, पुरुस्कार घोषित एवं संगठित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अनवरत अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल अपर पुलिस उपायुक्त नगर सेन्ट्रल व सहायक पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में थाना चमनगंज पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा से अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश के क्रम में अमरनाथ विश्वकर्मा प्रभारी निरीक्षक व उ0नि0 देवेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह उ०नि० प्रवीण शर्मा व हे०का 1434 साजिद खाँ के द्वारा वारन्टी सय्यद मो0 आरिफ पुत्र हाजी मो० मनाजिर निवासी 88 518 प्रेमनगर चमनगंज कानपुर नगर उम्र 36 वर्ष को ताकिया पार्क चौराहा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पता-सैय्यद मो० आसिफ पुत्र हाजी मो० मनाजिर निवासी 88/518 प्रेमनगर चमनगंज कानपुर नगर उम्र 36 वर्षआपराधिक इतिहास एनबीडब्लू मु0न0 73908/22 अपराध सं0 21/22 धारा 406/420/504/506 भादवि0 गिरफ्तार करने वाली टीम अमरनाथ विश्वकर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना चमनगंज उ0नि0 देवेन्द्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी तकिया पार्क थाना चमनगंज कमिश्ररंट कानपुर नगर उ0नि0 प्रवीण शर्मा थाना चमनगंज कमिवरेट कानपुर नगर 4. हे०का 1434 साजिद थाना चमनगंज कानपुर नगर का० सिन्द्धात कुमार थाना चमनगंज कमिश्नरेट कानपुर नगर।