सम्भल। निकाय चुनाव में फ्लैग मार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा।
उवैस दानिश
सम्भल। आगमी चार मई को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने अर्द्ध सैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकला। स्थानीय निकाय चुनाव हेतु चार मई को जिला सम्भल की आठ नगर निकायों में मतदान होगा।
इस चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर पालिका व नगर पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए मतदान होना है। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है।अर्द्ध सैनिक बल भी क्षेत्र में पहुंच चुके हैं। गुरुवार को गुन्नौर क्षेत्राधिकारी आलोक सिद्धू, रजपुरा कोतवाली प्रभारी की मौजूदगी में पुलिस व अर्ध सैनिक बलों ने रजपुरा के मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च निकाल कर निकाय चुनाव हरहाल में निष्पपक्ष व शांतिपूर्ण कम्पन्न कराने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू हुआ जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ अंत में कोतवाली पहुंचकर समाप्त हो गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी आलोक सिद्धू ने कहा कि निकाय चुनाव में अराजकता या अव्यवस्था फैलाने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। इसलिए कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की गलत हरकत करने का प्रायस न करें। मतदाता निर्भीक व निडर होकर मतदान करें।