पलवल। प्रेम प्रसंग में लड़की के भाई और पिता ने मिलकर की नाबालिक बच्चे की हत्या।
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट
पलवल। होडल की अंदुआ पट्टी में प्रेम प्रसंग में लड़की के भाई और पिता ने मिलकर 16 वर्षीय नाबालिक बच्चे का अपहरण कर की हत्या और हत्या के बाद बच्चे के शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को नहर में डाला । इस हत्या के मामले में एक आरोपी को होडल थाना पुलिस चंद घंटो में किया गिरफ्तार। आरोपियों ने नाबालिग की हत्या कर शव को गांव बंचारी के समीप नहर में डाला दिया। पुलिस ने बच्चे के शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्ट मार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर एक मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया ताकि आरोपी से गहनता से पूछताछ कर दूसरे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
होडल थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 07.04.2023 को महेन्द्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी अन्धुआ पट्टी होडल ने पुलिस को शिकायत दी की उसका लड़का 16 वर्षीय विशाल रात्रि 11.00 बजे चौबारे पर सोने गया था परन्तु सुबह 4.15 AM पर ऊपर जाकर देखा तो विशाल वहां पर नहीं मिला और उसके बाद उसके मोबाइल न० 8930898863 पर कॉल की तो फोन बंद आया जिसको काफी तलाश कि परन्तु नही मिला। थाना प्रभारी ने बताया की मृतक विशाल के पिता महेन्द्र सिंह ने पुलिस को सूचना दी की विनय पुत्र घनश्याम वा धन्श्याम पुत्र महेन्द्र जाति जाट निवासी अन्धुआ पट्टी होडल ने विशाल की जाने से मारने की नियत से अपहरण कर लिया है और पुलिस ने मृतक विशाल के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर विनय को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने में बुलाया तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि विशाल उनके घर में घुस आया था। इसी मामले को लेकर उसने व उसके पिता ने विशाल को पकडक़र उसके साथ बैल्ट व डंडो से मारपीट की थी। जिसमें चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी मृतक विशाल के शव को खुर्द बुर्द करने की नियत से उसे अपनी मोटरसाईकिल पर डालकर बंचारी नाले में फेंख आए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने ड्रेन से मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में लिप्त आरोपितों के खिलाफ भा.द.स. की धारा 364,302,201 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। उन्होंने बताया की पकड़े गए हत्या के मुख्य आरोपी विनय को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आरोपी से गहनता से पूछताछ कर हत्या के दूसरे आरोपियों की पहचान हो सके । उन्होंने बताया कि मामले में लिप्त अन्य आरोपितों को भी जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा।