हापुड़। मेरठ के व्यापारी को एन बी डब्लू वारंट में गिरफ्तार करने गई हापुड़ पुलिस टीम पर कार्रवाई की संभावना।
हापुड़। मेरठ में कोर्ट से एन बी डब्लू वारंट मामले में व्यापारी को उठाने गई हापुड़ पुलिस की टीम पर जांच के बाद कार्रवाई होने की संभावना है। फिलहाल जनपद हापुड़ पुलिस कार्यालय मामले पर गंभीरता से नजर बनाए हुए है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के अनुसार मामले में हापुड़ पुलिस की लापरवाही मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। बताते चलें कि मेरठ में वारंटी प्रमोद गर्ग को पकड़ने गई हापुड़ पुलिस जमानती वारंटी उसके भाई चेतन प्रकाश को गाड़ी में लेकर आ रही थी। सादे कपड़ों में पुलिस टीम द्वारा चेतन प्रकाश को गाड़ी में ले जाने को लेकर परिजनों ने आपत्ति जताई थी। जिसको दरकिनार कर पुलिस टीम आवश्यक बल प्रयोग कर उसे काबू कर हापुड़ के लिए रवाना हो गई। जिसको लेकर पुलिस के पीछे आ रही उनकी पत्नी चित्रा व भतीजे मोहित गर्ग की स्कूटी डंफर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें दोनों की मौत हो गई।
इस मामले में पीडि़त पक्ष की ओर से टीपीनगर और खरखौदा थानों में तहरीर दी गई है। मेरठ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। चर्चा है कि पुलिस के साथ वादी के अलावा कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। मेरठ पुलिस चेतन प्रकाश के घर में बनाई गई वीडियो की जांच कर रही है, ऐसे में हापुड़ पुलिस टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो अभी तक जांच में सामने आया है कि हापुड़ से 5 पुलिसकर्मियों के अलावा उनके साथ वादी संजीव अग्रवाल व हापुड़ के रहने वाले कुछ लोग भी शामिल थे। ऐसे में जांच के बाद हापुड़ पुलिस के अलावा इन लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही हो सकती है। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा का कहना है कि मेरठ पुलिस मामले की जांच कर रही है अगर जांच में हापुड़ पुलिस टीम की लापरवाही मिलती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।