नैमिषारण्य/सीतापुर। तीर्थ नगरी की धरती का सीना चीरने पर उतारू खनन माफिया।
रिपोर्ट- गौरव दीक्षित
नैमिषारण्य/सीतापुर। नैमिषारण्य तीर्थ के विकास के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोई कसर नही छोड़ रखी है वही दूसरी ओर नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के अंतर्गत खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गये कि रात दिन सरकारी राजस्व को जमकर चूना लगा कर खनन माफिया लाखो करोड़ो कमा कर मालामाल हो रहे है जबकि नैमिषारण्य में आये दिन बड़े बड़े अधिकारियों का अवगमन लगा भी लगा रहता है।
ऐसे में खनन माफियाओं पर कारवाही न होना शासन प्रसासन पर भी सवाल खड़े करता है इन टेक्टर ट्रालियों कि वजह से भारी जाम भी लग जाती है जिससे किसी भी वक्त कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है सोचने वाली बात यह है कि एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खनन माफियाओं पर नकेल कसने का कार्य कर रहे है और और उनपर बुलडोजर चलाने कि बात करते है लेकिन नैमिषारण्य तीर्थ में सरकार की मंसा के विपरीत कार्य हो रहा है यहां बुलडोजर धरती का शीना चीरने के लिए चलता दिख रहा है जिससे तीर्थ की प्राचीनता नस्ट हो रही है क्योकि अधिकांश खनन परिक्रमा मार्गो पर ही किया जा रहा है।