मऊ। गैंगस्टर एक्ट के तहत तीन लोगों पर कार्रवाई, क़रीब एक करोड़ की संपत्ति कुर्क।
रिपोर्ट- आसिफ रिजवी
- जनपद में मुख्तार अंसारी के सहयोगी आईएस 191 गैंग के सहयोगी बैजनाथ यादव का वाहन भी कुर्क किया गया।
- अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाईया रहेंगी जारी:- जिलाधिकारी अरुण कुमार
मऊ। जनपद में ज़िला आधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत मुख्तार अंसारी के सहयोगी का एक करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया। इन सभी अभियुक्तों की कुल संपत्तियों का अनुमानित मूल्य लगभग एक करोड़ की बाजारू मूल्य बताया जा रहा है।
इस जमीन के क्रय एवं उस पर निर्मित मकान को अपराध द्वारा अर्जित अवैध धन के माध्यम से तैयार किया गया था। मुख्तार अंसारी के सहयोगी आईएस 191 गैंग के सहयोगी बैजनाथ यादव पुत्र खुदी यादव द्वारा भी वाहन संख्या यूपी 54 के/2591 पैशन प्रो, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 30,हजार है, उसे भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने कुर्क करने का आदेश दिया ।