Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    वाराणसी। बूंद-बूंद नहीं बरतेंगे तो बूंद बूंद को तरसेंगे, जल संरक्षण के लिए छात्राओं ने लोगो को जागरूक करने की ली शपथ।

    वाराणसी। तेजी से गिरते जा रहे भूजल स्तर अधिकांश घरों में दैनिक कार्यों में हो रही पानी किल्लत को देखते हुए जरूरत के हिसाब से पानी का इस्तेमाल एवं व्यर्थ में पानी की बर्बादी ना करने के साथ-साथ इसके अनावश्यक रूप से हो रहे बर्बादी को गंभीरतापूर्वक रोकने तथा जल संरक्षण के लिए अपने पास पड़ोस के पड़ोसियों को डोर टू डोर अपील के साथ प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक करने के लिए भैरवनाथ स्थित श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं को सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहां की हमारे देश में लगातार गिर रहा भूजल स्तर चिंता की बात है। 

    वही इस समस्या के समाधान के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना भी गंभीर विषय है। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो देश के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ेगा। अभी भी हमारे देश के करोड़ों लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचता है। इस समस्या के समाधान का एक तरीका जल संरक्षण है। ऐसे में आवश्यक है कि हम पानी के सदुपयोग और वर्षा जल को संग्रहित करने के महत्व को समझें। जल ही जीवन है यह तो सभी जानते हैं लेकिन इसके दुरुपयोग से बाज भी नहीं आते हैं। ऐसे लोगों को पानी के महत्ता के बारे में समझाते हुए जागरूक करने की आवश्यकता है। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, डॉ मुक्ता  पांडे, नंदू, श्याम दास गुजराती, ललित गुजराती के साथ कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं शामिल रही।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.