Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। मुकद्दस रमजान माह की दसवीं शब में तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल होने का सिलसिला आरंभ, तरावीह पूर्ण होने पर हुआ सामुहिक दुआ का आयोजन।

    देवबंद। मुकद्दस रमजान माह की दसवीं शब में तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल होने का सिलसिला शुरु हो गया। शनिवार को मोहल्ला खानकाह और माविया कॉलोनी सहित अन्य मोहल्लों में तरावीह पूर्ण होने के अवसर पर सामूूहिक दुआ का आयोजन हुआ।जिसमें लोगों ने अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर दुआएं मांगी।

    तरावीह के दौरान लोगों को कुरआन के बारे में बताते मौलाना

    मोहल्ला खानकाह स्थित नजर मंजिल में चल रही तरावीह में हाफिज मोहम्मद ताहा ने कुरआन पाक मुकम्मल कराया।इसके उपरांत दारुल उलूम वक्फ के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना मुफ्ती आरिफ कासमी ने बयान करते हुए कहा कि कुरआन पाक जैसी दूसरी कोई आसमानी किताब न है और न ही कभी होगी।कुरआन में जिस चीज को हजारों साल पहले बता दिया गया वो आज सच साबित होकर पूरी दुनिया के सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म सबको अमन का पैगाम देने का संदेश देता है ओर सही रास्ते पर चलना सिखाता है। इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को हाफिज जरुर बनाएं।अंत में मुफ्ती आरिफ ने मुल्क में अमनो अमान,गुनाह से तौबा और आसपी भाईचारे को मजबूत बनाने की दुआ कराई।इसमें नजम उस्मानी, डॉ.फसीह सिद्दीकी, शाहनवाज उस्मानी,साद उस्मानी,मो.ईसा,कोकब, नबील उस्मानी,मुजम्मिल सिद्दीकी,अब्दुल्ला उस्मानी, डॉ.अनीस,राशिद,मसूद, नासिर,गुड्डू,काशिफ, सुहैल,कमर उस्मानी, दिलशाद उस्मानी,डॉ. शमशाद आदि मौजूद रहे।वहीं,माविया कॉलोनी में मो. तनवीर के यहां भी दसवीं शब में तरावीह मे कुरआन पाक मुकम्मल हुआ।यहां दारुल उलूम के उस्ताद मौलाना सलमान बिजनौरी ने सामूहिक दुआ कराई।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.