कानपुर। नगर निकाय चुनाव में पुलिस ने की व्यूह रचना, देखिए कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मतदान और काउंटिंग स्थलों का निरिक्षण किया। संयुक्त पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कानपुर की गल्ला मंडी में विधानसभा और पहले निर्वाचन चुनाव की मतगड़ना यही पर हुई थी। उन्होंने बताया की मतदान स्थलों पर ईवीएम को कैसे भेजा जाएगा और वापस लाने के साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था को परखा गया है। साथ ही निष्पक्ष मतदान और मतगड़ना के लिए व्यूह रचना बनाई गई है।
संयुक्त पुलिस कमिश्नर ने बताया की 129 सेक्टर में 33 जोन है और दस अलग सेक्टर है इसके अलावा दो हजार से ज्यादा मतदान स्थल है। उन्होंने बताया की नगर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, वही सुरक्षा व्यवस्था घाटमपुर और बिल्हौर,शिवराजपुर और बिठूर में जायेगी।
आनंद प्रकाश तिवारी, संयुक्त पुलिस कमिश्नर