पलवल। हथीन के गांव पहाड़ी में डीजे बजाने को लेकर हुआ दो गुटों में झगड़ा, झग़डे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की मौत।
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट
पलवल। हथीन के गांव पहाड़ी में डीजे बजाने को लेकर हुआ दो गुटों में झगड़ा । झग़डे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की मौत। गुस्साए परिजनों ने थाने के सामने शव रख उठाए पुलिस पर सवाल। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग । पहाड़ी निवासी 50 वर्षीय सुंदर की हुई मौत। पुलिस ने परिजनों को दिया जल्द कार्रवाई का आश्वासन।
पुलिस ने मृतक के परिजनों के खिलाफ ही उल्टा किया था मामला दर्ज। जबकि मृतक की भाभी का हार्ट का आप्रेशन होकर आया था और मृतक ने पड़ोस में बज रहे डीजे को बंद करने के लिए कहा था लेकिन डीजे बजाने वाले लोगों ने की थी मृतक और उसके परिजनों के साथ मारपीट और पुलिस ने उल्टा ही मृतक और उसके परिजनों के खिलाफ किया था मामला दर्ज। पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल। पीड़ितों ने शव को थाने के बाहर रखकर की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग । तव तक नही शव को नही उठाया जाएगा कहा मृतक के परिजनों ने।