Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हापुड़। अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार।

    • 17 बने तमंचे 24 अधबने तमंचे व उपकरण बरामद

    हापुड़। पिलखुवा पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए परतापुर के जंगल में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में बने अधबने तमंचे बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

    अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि मुखबिर खास से मिली सूचना पर तीन टीमों का गठन कर पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक अरुण कुमार, व थाना स्तर पर नियुक्त एसओजी ने परतापुर के जंगल में संचालित अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए दो आरोपी शाकिब पुत्र अनवार निवासी नाहली भोजपुर जनपद ग़ाज़ियाबाद व इकबाल उर्फ भट्टी पुत्र बसीर निवासी बिनोली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 17 अवैध तमंचे, 24 अधबने तमंचे, कारतूस, दो खोखा कारतूस, लोहा काटने वाली कैंची, संडासी, हथौड़ी, प्लास, नटबोल्ट, रैती, आरी आदि औजार बरामद किए है। वहीं एक डिस्कवर बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, बुलंदशहर आदि निकटतम जनपदों में आन डिमांड 5 हजार से 7 हजार रुपये में तमंचे सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमा रहे थे। 

    आरोपी नाहली भोजपुर से पिलखुवा के जंगल में आकर चोरी छिपे तमंचे बनाने का धंधा कर रहे थे। आरोपी शाकिब शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरुद्ध जनपद ग़ाज़ियाबाद व हापुड़ में आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.