भदोही। मलेरिया दिवस पर एक सौ लोगों को मुफ्त में बांटी गयीं मच्छरदानी, मलेरिया से बचने के लिए आसपास रखें साफ-सुथरा : दीपक शुक्ल
भदोही। मलेरिया दिवस के अवसर पर लोगों को मलेरिया से बचाव के उपाय बताए गए। उपस्थित लोगों से कहा गया कि बचाव और सुरक्षा ही मलेरिया से बचने का आसान उपाय है। आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और गंदा पानी न जमा होने पाए। भदोही जनपद के दुर्गागंज के सेमरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस दौरान एजअह्युमन ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक शुक्ला ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मलेरिया गंदे पानी से फैलता है और इसके मच्छर गंदे पानी में है पैदा होते हैं। लापरवाही बस कभी-कभी यह जानलेवा और घातक हो जाता है। जहां हम रहते हैं वहां आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। गंदी नालियों में पानी नहीं जमा होना चाहिए। अगर कहीं जलजमाव है हमें वहां दवा या अन्य रासायनिक चीजों का छिड़काव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मलेरिया से बचने के लिए आप रात में सोते समय मच्छरदानी में सोएं। मच्छरदानी से आप बिल्कुल स्वस्थ रहेंगे और स्वास्थ्य पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
संस्था की तरफ से तरफ से इस दौरान मौजूद लोगों को मच्छरदानी का वितरण किया गया। जरूरतमंदों को मच्छरदानी देने के बाद बताया गया कि आप रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करेंगे तो मच्छर आपके पास नहीं आएंगे। इस दौरान संस्था ने तक़रीबन 100 लोगों को मच्छरदानी वितरित किया गया। संस्था के महाराष्ट्र अध्यक्ष ब्रिजेश शुक्ल ने इस इस कार्य की सराहना की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि मच्छर से आप सुरक्षित रहेंगे तो आपको मलेरिया जैसी घातक बीमारी नहीं होगी। कार्यक्रम में इस दौरान संस्था के संस्थापक प्रबन्धक धीरज शुक्ल प्रदेश अध्यक्ष विमलेन्द्र सिंह, रमाशंकर यादव,श्याम यादव, रामकुमार पाण्डेय, गिरिशचन्द्र पाण्डेय और अच्छेलाल शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।