बलिया। विकास पुरुषो का जहां निवास है ,वही दूर दर तक विकास नहीं।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
खबर बलिया के वार्ड नंबर 7 सिविल लाइन से है जहां विकास पुरुषों का निवास तो है पर यहां विकास दूर-दूर तक नहीं हुआ विकास । खड़ खाती सड़के बजाती नालियां ही मिलेंगे इस बार मैं आपको ये हम नहीं वार्ड नंबर 7 के निवासी व सभासद प्रत्याशी विश्वजीत सिंह कह रहे हैं।
सिंह ने कहा कि जलजमाव से मेरा 7 नंबर वार्ड का क्षेत्र बुरी तरीके से प्रभावित है हर साल बरसात में नालियों के साथ-साथ सड़के भी गंदे पानी से भर जाती हैं लोगों के घरों में पानी घुस जाता है मच्छरों कि भरमार है। बारिश के दिनों में यहां का हाल और बुरा हो जाता है। आपको बता दें कि वार्ड नंबर 7 यानी सिविल लाइन मे पूर्व सांसद भरत सिंह का आवास तो है ही ,साथ ही साथ इसी वार्ड नंबर 7 में योगी सरकार के 2-2 मंत्री निवास करते है। योगी सरकार के मंत्री दानिश अंसारी और दया शंकर सिंह भी यहीं निवास करते हैं। बल्कि यूं कहा जाए के विकास पुरुष के क्षेत्र वार्ड नंबर 7 सिविल लाइन में कोई विकास नहीं हुआ है । आइए सुनते हैं क्या कुछ कहा वार्ड नंबर 7 के निवासियों ने।
विश्वजीत सिंह सभासद प्रत्याशी वार्ड नंबर 7 सिविल लाइन