Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। कपड़ा मार्किट में लगी भीषण आग अब तक रह-रहकर धधक रही।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। कानपुर के बासमण्डी क्षेत्र की होजरी व रेडीमेड कपड़ा मार्किट में लगी भीषण आग अब तक रहरहकर धधक रही है जिसके बाद घटना के 80 घण्टे से ज्यादा बीत जाने के बाद व्यापारियों में जमकर आक्रोश दिखाई पड़ा, इस दौरान व्यापारियों को मार्केट के अंदर जाने को लेकर पुलिस प्रशासन से काफी बहस भी हुई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने 4 व्यापारियों को अंदर जाने की अनुमति दी। 

    अंदर गए व्यापारियों ने आंखों देखा मंजर और अपना दर्द बयां किया। व्यापारियों का कहना है कि मसूद काम्प्लेक्स में 160 दुकानें है जिसमे ऊपर के दोनों फ्लोर की हालत बिल्कुल तबाह सी दिखाई दी है , छत धराशायी हो चुकी है ,वही कुछ व्यापारियों ने ग्राउंड फ्लोर व बेसमेंट की कुछ दुकानों को सुरक्षित बताया जिन्हें खोलने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है ,हालांकि कॉम्प्लेक्स के बुरी तरह से झुलसने के बाद प्रशासन किसी भी तरह रिस्क नही लेना चाहता है फिलहाल व्यापारियों की मांग है कि नीचे के फ्लोर जो सुरक्षित है उन्हें खोलने की अनुमति दे क्योंकि हम सबका जीवन यापन पूरी तरह से चौपट हो गया है इसलिए सरकार हमारी सभी मांगो को पूरा करें जिससे हम सबकी गाड़ी पटरी पर लौटे।

    हरीश रामचंदानी व्यापारी

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.