कानपुर। महिलाओं को टारगेट करने वाले दो चेन स्नैचर गिरफ्तार, सुबह के वक्त वारदात को देते थे अंजाम।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। कानपुर में बढ़ रही चेन स्नैचरों के आतंक बीच नौबस्ता थाने की पुलिस ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार सोने की चेन, नकदी और बाइक बरामद हुई है। पकडे गए आरोपियों ने बताया की मार्निंग वाक् करने वाली महिलाओं को अपना टारगेट बनाते है।
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की पिछले कुछ दिनों में साउथ जोन में चेन स्नेचिंग की काफी घटनाएं हुई थी। स्नेचरों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें काम कर रही थी। जिसमें नौबस्ता पुलिस ने विधनू क्षेत्र का रहने वाला अजय कुमार साहू और गंगाघाट का रहने वाला विनय कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया की दोनों अपाचे बाइक से चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे।