बिजनौर। उधार के पैसे मांगने गए युवक की धारदार हत्यार से निर्मम हत्या।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति जनपद बिजनौर
बिजनौर। बिजनौर के चांदपुर मे एक 22 वर्षीय युवक अंकित सैनी की धारदार हत्यार से गला काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई जिसके बाद मृतक के परिजनों मे कोहराम मच गया बेटे की हत्या से गुस्साए परिजनों ने रोड जाम कर खूब हंगामा किया
दरअसल मृतक के पिता ने थाने मे तहरीर देते हुए बताया की उसका 22 वर्षीय पुत्र अंकित सैनी जो की चांदपुर की पुरानी सब्जी मंडी के निकट एक मोबाइल की दुकान चलाता था जिसको बुधवार की शाम उसके ही पड़ोसी दुकानदार मुकेश ने पैसो के लेनदेन के लिए अंकित को अपनी दुकान मे बुला लिया ओर अपने बेटे वंश व साथी सचिन के साथ मिलकर
अंकित सैनी की धारदार हत्यार से गला काटकर निर्मम हत्या करदी हत्या होने की खबर से इलाके मे सनसनी फेल गई। और पुलिस भी मृतक के परिजनों के साथ घटना स्थल पर पहुंची ओर मृतक युवक अंकित के शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया उधर पुलिस का कहना का कहना है अंकित के हत्यारे मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है मुकेश ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया की उसने पेसो के लेन देन को लेकर अंकित की हत्या की थी फिलहाल जवान मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है मृतक के पिता ने 3 नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है और सभी को फांसी दिलाए जाने की मांग की है।
नीरज कुमार जादौन एसपी बिजनौर