बलिया। केसरवानी वैश्य समाज द्वारा आयोजित परिवार मिलन समारोह, समाज को एकजुट कर उठाई आरक्षण की मांग।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
खबर बलिया से है जहां अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य समाज द्वारा आज स्थानीय टाउन हॉल बलिया के सभागार में परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्त एडवोकेट थे।केशरवानी समाज के लोगों ने इस आयोजन के माध्यम से केशरवानी समाज के लोग एक दूसरे के परिवारों से परिचय प्राप्त किया।
पत्रकारों से वार्ता के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने कहा कि हम अपने समाज के लोगों के को प्रेरित करेंगे कि कैसे अपने समाज के लोगों को बढ़ाया जाए और कैसे हम सरकार से अपने समाज के लिए आरक्षण की मांग और संघर्ष को आगे बढ़ाया जाए । श्री कृष्ण ने कहा कि साथी राजनीतिक भागीदारी के लिए जाति जनगणना के आधार पर हमारे लोगों को राजनीतिक भागीदारी मिलनी चाहिए हमारी जितनी प्रतिशत आबादी है उतनी भागीदारी राजनीति में हमे मिलनी चाहिए । केसरवानी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन गुप्ता ने कहा कि देखा जाए तो प्रदेश में हम 1% भी नहीं है । जिससे हमें टिकट दिया जाए और हमें आगे बढ़ाया जाए केशरवानी समाज 25 वर्षों की रिपोर्ट के बावजूद भी हमें आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश में ना ही मिला नाहीं दिया गया । जो कि पड़ोसी राज्य बिहार में किसी जाति जनगणना के आधार पर हमें आरक्षण प्राप्त है । आरक्षण नहीं होने की वजह से हमारे बच्चे 80% 70% अंक प्राप्त करने के बावजूद भी उनको दाखिला नहीं मिल पाता चाहे इंजीनियरिंग कॉलेज हो चाहे कोई विभाग। जबकि वहीं दूसरे समाज के 38% अंक पाने वाला आरक्षण के आधार पर सारा लाभ मिल जाता है। श्री मोहन गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रतिशत नहीं होने की वजह से हमारी आवाज लोकसभा और विधानसभा में नहीं उठ पाती । हमारा नेतृत्व करने वाला कोई नहीं है। हम चाहते हैं हमें आरक्षण का लाभ प्राप्त हो ताकि हम भी सरकार के साथ मिलकर देश को आगे बढ़ाने में साथ दे सके ।
- केसरवानी समाज के अध्यक्ष ने बताया कि
ऐसे आयोजनों कर के हम अपने समाज के कमजोर परिवारों को चिन्हित करके उनकी पुत्रीयों की शादी में सहयोग करने या ऐसी लड़कियों की शादी सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करके कराने का काम करते है। यही नही इन लोगों ने केसरवानी वैश्य समिति उत्तर प्रदेश के नाम से एप्प भी शुरू किया है, जिस पर इस समाज के लोग शादी योग्य अपने पुत्र पुत्रीयों का बायोडाटा और फोटो अपलोड करते है जिससे मन चाहे वर या वधु का चयन आसानी से कर लेते है।
श्रीकृष्ण ने बताया कि समाज अब अपने समाज को शिक्षित करने के लिये हाई स्कूल, इंटर कॉलेज भी खोलने की योजना पर मंथन कर रहा है। एक एक केसरवानी व्यक्ति को अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य समाज से जोड़ने के लिये शहरों, क़स्बा से लेकर गाँवो तक अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरी, श्रीराम जी केशरी जिला महामंत्री, राजेश जी केशरी और आनंद जी केशरी जिला उपाध्यक्ष, शिवजी केशरी जिला संगठन मंत्री, जी जान से लगे रहे।
कृष्ण मोहन गुप्ता- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य समाज