कानपुर। बाबा साहेब की शरण में पहुंचे अधिवक्ता, संविधान को बचाने की आवाज हुई बुलंद।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। कानपुर जिला जज के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाले अधिवक्ताओं ने सोमवार को वाहन जुलूस निकालकर अपनी ताकत का अहसास कराया। कानपुर बार व लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के आवाहन पर 25 मार्च से कानपुर कोर्ट के अधिवक्ता हड़ताल पर थे। जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बार व लायर्स के पधाधिकारियों को तलब कर चार पदाधिकारियो पर अवमानना के आरोप सिद्ध हुए थे।
जिसके विरोध में कानपुर के अधिवक्ताओ ने वाहन जुलूस निकालकर अपनी आवाज को बुलंद किया। अधिवक्ताओं का यह जुलूस कानपुर कोर्ट से शुरू होकर नवाबगंज पहुंचा। जंहा पर स्थापित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर सविंधान बचाने कसम खाई।