Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। भाजपा स्थापना दिवस पर चलाया सफाई अभियान, मानव जीवन में स्वच्छता जरूरी है: शुभलेश शर्मा

    देवबंद। भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस पखवाडे के अन्तर्गत जारी कार्यक्रम की कडी में स्वच्छता अभियान चलाते हुए शुभलेश शर्मा जिला शोध प्रमुख भाजपा ने कहा कि मानव जीवन में स्वच्छता का होना बहुत जरूरी है।मानव जीवन के आस पास का वातावरण स्वच्छ होने से मन मस्तिक और शरीर शुद रहेगा तथा मानव जीवन में सुंदर स्वच्छ विचार उत्पन्न होगें तथा इसका अच्छा प्रभाव समाज पर होगा।

    राष्टपिता महात्मा गांधी भी स्व्च्छता के लिये विशेष रूप से आहवान करते थे तथा प्रधानमंत्री मोदी भी स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाकर भारत की जनता को स्वच्छता के लिये प्रेरित कर रहे है। हम सबके घर के आस पास लगे पेडो के नीचे सुखे पत्ते व अन्य कुडा प्लास्टिक आदि इकठठे होते रहने से गंदगी होती है और इससे बीमारीया फैलती है।इस कारण हम सबको अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिये घर के बाहर लगे पेडो की प्रतिदिन साफ सफाई कर तथा पोलीथीन आदि को प्लास्टिक की बोतल में भरकर कुडे का सही ढंग से निपटान करना होगा।इस दौरान सोनिया,पुष्पा, बीना त्यागी, नितेश शर्मा आदि महिलाओ से उनके घर के बाहर साफ सफाई कराई।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.