Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। सांसद ने पूर्व चेयरमैनो पर आरोप लगाते हुए विधायक को लिया आड़े हाथ।

    उवैस दानिश\सम्भल। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है निर्वाचन आयोग ने दो चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है पहले चरण में 9 मंडल के 37 जिलों में निकाय चुनाव की वोटिंग होनी है इसी को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारो को चुनावी मैदान में उतारा हैं वही सम्भल में सपा में गुटबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचकर सांसद ने पूर्व चेयरमैनो पर आरोप लगाते हुए विधायक को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पार्टी बनाने में मेरा भरपूर सहयोग रहा है।

    सम्भल में समाजवादी पार्टी के हमेशा दो गुट नज़र आते है। एक खेमे में विधायक इकबाल महमूद व दूसरे खेमे में सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क नज़र आते है। पार्टी में अंतर कलह को देखते हुए विधायक इकबाल महमूद अपनी पत्नी सपा प्रत्याशी रुखसाना इक़बाल को चुनाव लड़ा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने निर्दलीय प्रत्याशी यासीन संभली की पत्नी फरहाना के समर्थन का ऐलान किया है। यासीन सैफी के कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे सपा सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क व कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने यासीन संभली की पत्नी फरहाना के लिए जनता से वोटों अपील की साथ ही उन्होंने पूर्व चेयरमैनो पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा नगर पालिका परिषद में जो पैसा आए वह सम्भल के विकास कार्यों में लगे इसीलिए हमने निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दिया है। समाजवादी पार्टी में बगावत पर सांसद बोले कि 2014 में विधायक ने हमारे खिलाफ चुनाव लड़ाया था हम अब उनके साथ कैसे आ जाएं। हमें सम्भल का विकास चाहिए इसीलिए हमने निर्दलीय प्रत्याशी को एलान करते हुए मैदान में उतारा है।टिकट न मिलने पर दूसरे खेमे में जाने वाले लोगों के बारे में कहा कि हमने सब से पूछकर और सबके सामने निर्दलीय प्रत्याशी यासीन संभली का समर्थन किया है अब यह उनकी मर्जी है कि वह किधर जाएं। सांसद ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व चेयरमैनो ने नगर पालिका में आए हुए पैसों में भ्रष्टाचार किया इसलिए सम्भल में विकास नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि पार्टी बनवाने में उनका भरपूर सहयोग रहा है विधायक ने 2014 में जब मैं समाजवादी पार्टी से कैंडिडेट था तो उन्होंने बीजेपी का साथ दिया।

    डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.