कानपुर। कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि, देश भर में क़रीब छह हज़ार मामले आए सामने।
कानपुर। भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक दिन पहले देश भर में क़रीब छह हज़ार मामले सामने आए हैं। कोरोना को लेकर कुछ अस्पतालों में मॉक ड्रिल हुई और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने तैयारियों का जायजा भी लिया। कुछ राज्य सरकारों ने लोगों को सतर्क रहने और एहतियात बरतने, मास्क पहनने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने की सलाह दी है। लेकिन जो लोग वैक्सीन लगवा चुके है, उनके मन में संशय है कि तीनो डोज लगवाने के बाद भी क्या संक्रमित हो सकते है और नया वेरिएंट कितना प्रभावी होगा।
ऐसे कई सवाल हैं,जिनको लेकर लोगों के मन में कई भ्रम हैं। इन सवालों पर जिला अस्पताल उर्सला के नोडल अधिकारी डॉ शैलेंद्र तिवारी का कहना है कि बचाव का तरीका जो पहले था उसी को फिर से लाना होगा। उन्होंने बताया की चुनाव का दौर है, इसलिए भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। उनका कहना था की वैक्सीन लगने से लोगों में इम्युनिटी पावर बूस्ट हो चुकी है। लेकिन कौन सा वायरस आएगा, और कितना गंभीर होगा इसका अभी पता नहीं है।
डॉ शैलेंद्र तिवारी, नोडल अधिकारी, उर्सला अस्पताल