Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बाजपुर। उत्तराखंड के किसानों की गेहूं की फसल का नुकसान का मुआवजा दे सरकार:विक्की रंधावा

    रिपोर्टर:; अमीर हुसैन

    बाजपुर। उत्तराखंड में बेमौसम की बरसात के चलते गेहूं फसल के नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर दर्जनों आक्रोशित किसानों ने भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अधिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।इसके साथ ही किसानों ने 5 अप्रैल को 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि को लेकर तहसील में संकेतिक धरना देने की चेतावनी दी है।वरिष्ठ किसान नेता प्रताप सिंह संधू ने बताया कुदरत ने जो कहर किसानों के ऊपर बरपाया है ऐसा कभी नहीं हुआ जो इस बार भारी संख्या में किसानों को गेहूं की फसल का नुकसान हुआ है किसानों के तैयार खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है उन्होंने कहा है कि निष्पक्ष लेखपालों द्वारा किसानों की नुकसान का सर्वे कर उन्हें अधिक मुआवजा दिया जाना चाहिए।भाकियू के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है किसानों की गेहूं की फसल का जो नुकसान हुआ है किसानों को उस नुकसान का आकलन पर सही मुआवजा किया जाना उचित है इसके साथ ही उन्होंने कहा है 20 गांव के 5838 एकड़ भूमि को लेकर जो खरीद-फरोख्त लगाई गई है उसको ग्रामीण क्षेत्र को मुक्त किया जाए। 

    उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को भारी संख्या में किसान तहसील में सांकेतिक धरना देंगे प्रशासन ने कोई हल नहीं निकाला तो किसानों की महापंचायत कर बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।इस मौके पर प्रताप सिंह,हरप्रीत सिंह निज्जर, उपकर संधू ,गुरबख्श सिंह,हरमीत सिंह ,सतपाल सिंह,गगन सरना ,जयदीप ,तिलक राज,संदीप ब्रिक ,सरबजीत ब्रिक,मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह,मलकीत सिंह,मनजीत सिंह,चरणजीत सिंह,जगजीत सिंह आदि मौजूद थे

    • भाजपाइयों ने एसडीम को घेरा

    वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी से वार्ता कर किसानों की फसल का जो हुआ नुकसान है उसका आकलन कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए इसके साथ ही मेन रोड से लेकर लेबड़ा नदी पुल से16 फीट एनएच 74 गुमसानी तक चौड़ा करने की मांग करते हुए बरसात के मौसम में बाजपुर वासियों को बाढ़ के पानी से निजात दिलाने की मांग की।इस मौके पर मेजर सिंह संधू,मनजीत सिंह राजू,गोल्डी सूरी, रघुवीर सिंह रिककी,बंटी तोमर,तेजेंद्र सिंह चीमा आदि मौजूद थे।

    • एसडीएम ने लेबडा नदी की जेसीबी मशीन से चकरपुर तक कराई सफाई

    एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने किसानों के हुए नुकसान को लेकर हल्का लेखपालों को कड़े निर्देश देते हुए नुकसान का आकलन कर तुरंत रिपोर्ट दें इसके साथ ही उन्होंने लेबडा नदी के बाढ़ का पानी बांके नगर, राजीव कॉलोनी,हल्द्वानी बस स्टैंड, सब्जी मंडी,इंदिरा कॉलोनी,ग्राम चकरपुर में पानी घुस आया था जिसकी वजह से लोगों को भारी नुकसान हुआ।उन्होंने बताया बाढ़ के पानी से निजात दिलाने के लिए लेबडा पुल की दोनों साइड से नाला निर्माण कराने के लिए एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेज दिया गया है पैसा स्वीकृत होते ही नालों का निर्माण करा दिया जाएगा जिससे काफी हद तक बाजपुर वासियों को बाढ़ से राहत मिलेगी इसमें सभी व्यापारियों के सहयोग की आवश्यकता है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.