Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    लक्सर। लक्सर पुलिस स्मैक व शराब तस्करों पर पढ़ रही भारी कई गिरफ्तार स्मैक और शराब बरामद।

    फिरोज अहमद\लक्सर। जहां लक्सर पुलिस मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सफल बनाने के लिए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर गांव, गांव गोष्ठियों का आयोजन कर लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर रही है। तो वही क्षेत्र में नशे की तस्करी करने वाले आरोपियों को भी नहीं बकस रही। बता दें हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लक्सर पुलिस की गठित टीम ने कोतवाल अमरजीत सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार स्मैक तस्कर को 7.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा। 

    जिसके कब्जे से पुलिस ने एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और स्मैक बेचकर कमाए 1650 रुपये भी बरामद किए। आरोपी स्मैक तस्कर मुंतजीर पुत्र मुस्तकीम थाना पथरी क्षेत्र के नसीरपुर कला गांव का निवासी है। जिसने पुलिस पूछताछ में बताया वह स्मैक को बेचने के लिए अपने साथी लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी वसीम से खरीद कर लाया था। वहीं दूसरी ओर पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगहों से दो और शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से भी पुलिस टीम ने 90 शराब के देसी पव्वे पिकनिक मार्का के बरामद किए। दोनो आरोपी सुरेंद्र पुत्र कलीराम व अश्वनी पुत्र अतर सिंह लक्सर कोतवाली के टीक्कपुर और बाड़ी टीप गांव के रहने वाले हैं।  कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है साथ ही गिरफ्तार किए गए स्मैक तस्कर मुंतजीर के फरार साथी वसीम की तलाश जारी है। पुलिस टीम में, सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल, कांस्टेबल अजीत तोमर, कांस्टेबल अरविंद, कांस्टेबल अनूप पोखरियाल, हेड कांस्टेबल बलविंदर, कांस्टेबल वीरेंद्र, कांस्टेबल अनिल वर्मा कांस्टेबल महेंद्रर आदि शामिल रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.