सम्भल। साहब मुझे गोली मत मारना, मैं गैंगस्टर अपराधी हूं साहब, मुझे गिरफ्तार कर लो।
उवैस दानिश\सम्भल। सम्भल जनपद की थाना हयातनगर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही से घबराये एक शातिर वांछित गैंगस्टर ने थाने पर आत्मसमर्पण करते हुए अपराध से तौबा की व भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई।
जानकारी के अनुसार सम्भल जनपद के थाना हयातनगर प्रभारी कर्म सिंह पाल के सामने जब आज एक शातिर वांछित गैंगस्टर जाबुल पुत्र विरासत निवासी हैबतपुर हाथ मे पोस्टर लेकर थाने पहुंचा, तो थाने में बैठे लोग उसे देखकर दंग रह गए। शातिर वांछित गैंगस्टर जाबुल पुलिस के सामने रोते हुए बोला, साहब मुझे छोड़ दो अब मैं कभी अपराध नहीं करूंगा। बता दें कि इंस्पेक्टर कर्म सिंह पाल ने थाना हयातनगर में अपनी तैनाती के दौरान बड़े से बडे अपराधियों पर जोरदार कार्यवाही कर उन्हें थाने में सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया था। अब इंस्पेक्टर कर्म सिंह पाल ने थाना हयातनगर क्षेत्र के गैंगस्टर पर भी अपना जोरदार शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कई मुकदमो में वांछित चल रहे ग्राम हैबतपुर निवासी शातिर जाबुल की तलाश में हयातनगर प्रभारी कर्म सिंह पाल लगातार लगे हुए थे। पुलिस की लगातार चल रही दबिशो के डरकर आज सुबह गैंगस्टर वांछित ने अपने हाथ मे पोस्टर लेकर पहुंचा, जहां पर इस गैंगस्टर वांछित ने थाना प्रभारी कर्म सिंह पाल के सामने बैठकर अपराधो से तोबा की और बोला साहब मुझे गोली मत मारना, मैं गैंगस्टर अपराधी हूं साहब, मुझे गिरफ्तार कर लो। इस शातिर अपराधी पर थाने में मुकदमे पंजीकृत है। थाना प्रभारी द्वारा जाबुल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।