देवबंद/बड़गांव। ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत।
देवबंद/बड़गांव। ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और खंबे पर लटके शव को नीचे उतरवाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने शव नहीं उतारने दिया और रोड जाम करके विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे और लोगों को समझाया।जानकारी के अनुसार रविवार को थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव चंदपुर में लाइनमैन मुकेश (45) पुत्र जगमाल ट्रांसफार्मर में हुए फाल्ट ठीक कर रहा था।इसी दौरान लाइन में अचानक करंट आ गया और लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया।टपरी निवासी मुकेश शटडाउन लेकर लाइन को सही कर रहा था।जब वह ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था,तभी अचानक लाइन में करंट आने से उसकी मौत हो गई।
लाइनमैन का शव ट्रांसफार्मर पर ही लटक गया।जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने शव नहीं उतरने दिया।पुलिस मौके पर पहुंची तो भी शव नहीं उतरने दिया,ग्रामीण मौके पर बिजली के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं।पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।इस दौरान परिजनों और नाराज ग्रामीणों ने बड़गांव के महाराणा प्रताप चौक पर जाम लगा दिया,साथ ही देवबंद नानौता मार्ग को बंद करके बिजली अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़ गए और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, इतना ही नहीं शव को भी नीचे नहीं उतरने दिया गया।घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम रामपुर,भाजपा विधायक देवेंद्र निम,पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा,पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर और सीओ देवबंद रामकरण सिंह के अलावा बिजली विभाग के एसडीओ, जेई और एक्शन भी मौके पर पहुंच गए और नाराज लोगों को समझाते बुझाते हुए शव को नीचे उतार कर उसका अंतिम संस्कार करने और मुआवजे दिलाए जाने का आश्वासन दिया।