देवबंद। घर से स्कूल के लिए चला किशोर संदिग्ध हालात में लापता।
- किशोर के पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराकर बरादम करने की गुहार लगाई
शिबली इकबाल\देवबंद। घर से स्कूल के लिए चला किशोर संदिग्ध हालात में लापता हो गया।परिजनों ने लापता किशोर को काफी तलाश किया जब उसका कुछ पता नहीं चल पाया तो किशोर के पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई देवबंद क्षेत्र के गांव अंबेहटा शेखा निवासी योगेश का 16 वर्षीय पुत्र कन्हैया त्यागी देवबंद हाईवे स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढता है।कन्हैया त्यागी हर रोज गांव से स्कूल में आता है योगेश ने बताया कि उसका पुत्र कन्हैया त्यागी 6 अप्रैल को घर से स्कूल जाने के लिए निकला था।
![]() |
लापता किशोर कन्हैया त्यागी का फाईल फोटो |
योगेश ने बताया कि जब शाम तक कन्हैया घर नहीं पहुंचा तो स्कूल मैनेजमेंट से संपर्क किया गया वहां से पता चला कि कन्हैया आज स्कूल आया ही नहीं है। स्कूल से यह सूचना मिलने के बाद लापता हुए कन्हैया की तलाश शुरू की गई लेकिन उसका कहीं भी आज तक कोई सुराग नहीं मिलने पर कन्हैया त्यागी के पिता योगेश ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।योगेश का कहना है कि वह बहुत डरा हुआ है कि उसके बच्चे के साथ कहीं कुछ अनहोनी ना हो गई हो।उसने पुलिस से कन्हैया त्यागी के सकुशल बरामद कराए जाने की गुहार लगाई है।कोतवाली प्रभारी एच एन सिंह ने बताया गुमशुदगी के आधार पर किशोर की तलाश शुरू कर दी गयी है किशोर को जल्द ही तलाश कर दिया जाएगा।