कानपुर। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष काशिफ नकवी अपने तमाम साथियों के साथ बीजेपी में हुए शामिल।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। नंद गोपाल नंदी औद्योगिक विकास मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी में कराया शामिल, काशिफ नकवी का जिला अध्यक्ष सुनील बजाज, महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ,विधायक सुरेंद्र मैथानी ,अनुराग पांडे ,बंटी पांडे ने स्वागत करते हुए कहा कि इससे हमारी ताकत बढ़ेगी और समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष का बीजेपी में आने का निर्णय यह दर्शाता है कि डबल इंजन की सरकार में सभी का ख्याल रखा जा रहा है।
वही काशिफ नकवी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की गलत नीतियों की वजह से पार्टी समाप्त हो गई है पार्टी में कोई लीडरशिप नहीं बची है जिसकी वजह से आज हमने अपने तमाम साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है हम ईमानदारी के साथ पार्टी में शामिल हुए हैं और इसका नतीजा 13 मई को दिखाई देगा जब हमारी महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे जी (अम्मा) भारी बहुमत से अपनी दोबारा जीत दर्ज कराएगी, काशिफ नकवी के साथ इमरान, रिजवान, अली हैदर राशिद अली, उस्मान, साबिर खान इत्यादि पार्टी में हुए शामिल।