लखीमपुर खीरी। घर जा रहे युवक पर रंजिशन तमंचे से चलाई गोली बाल बाल बचा युवक, पिता ने दी तहरीर।
लखीमपुर खीरी। शहर के मोहल्ला गणेश नगर निवासी वीरेंद्र वर्मा ने हरिजन बस्ती के एक युवक पर पुत्र आदर्श पर जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।
वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि पुत्र आदर्श वर्मा का कुछ दिन पहले हरिजन बस्ती निवासी एक युवक से विवाद हो गया था। इससे कथित युवक उससे रंजिश मानने लगा। पुत्र आदर्श पैदल अपने घर जा रहा था। मोहल्ले में ही अन्य साथियों के साथ मिले कथित युवक ने आदर्श को रोक लिया। मौका पाकर आदर्श किसी तरह जब भागा तो उस पर तमंचे से गोली चला दी। गोली चलने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। मोहल्ले के तमाम लोगों के पहुंचने पर आरोपी भाग निकले। उन्होंने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच के बाद कारवाई की जाएगी।